एटा। रविवार सुबह किसी शरारती तत्व ने नगर के व्यस्ततम चौराहे माया पैलेस पर लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की । तोड़फोड़ की इस घटना ने एटा में माहौल गरमा दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। । चौराहे पर लगी प्रतिमा के गले में रस्सी का फंदा बनाकर गला और हाथ बांधने की घटना सामने आई, दो दिन पहले भी प्रतिमा का शीशा तोड़ा गया था।


भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया चौराहे पर धरना…
घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। “पंडित दीनदयाल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन ने की शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील…
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह, एसडीएम राजकुमार मौर्य और सीईओ अमित राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम राजकुमार मौर्य ने कहा कि चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
भाजपा ने जताया आक्रोश…
घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही न होने की स्थिति में बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में अशांति फैलाने का प्रयास हैं, और सरकार व प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
पुलिस रख रही स्थिति पर कड़ी निगरानी…
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा। घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।