एटा। जनपद एटा के कस्बा मारहरा के मोहल्ला ब्रह्मानपुरी में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंकरपाल गोयल, उनकी धर्मपत्नी कांती देवी, और सुधीर कुमार गोयल की पुण्य स्मृति में प्राचीन आदिदेव शंकर मंदिर का पुनर्निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ।
मथुरा से पधारे पूज्य संत स्वामी माधवानंद महाराज ने अपने ओजस्वी श्रीमुख से भागवत भक्ति प्रवचन और सुंदरकांड का पाठ कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पंडित मुनिदेव शास्त्री ने विधिवत हवन-पूजन कर भगवान शंकर, माता पार्वती, श्री गणेश, और हनुमानजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई।
Read This : नायब तहसीलदार सैयद मोहम्मद बरकात का निधन, दरगाह मारहरा शरीफ में सुपुर्द-ए-खाक…
मूर्ति स्थापना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शिवभक्तों ने भगवान की सजी हुई मूर्तियों को रथ में विराजमान कर नगर में भ्रमण कराया। ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। यह शोभायात्रा नगर में भक्तिमय उल्लास का केंद्र बनी रही।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित संजीव गोयल, पीयूष गोयल, प्रशांत गोयल, ईशांत गोयल, दलवीर सिंह, बृजेश कुमार गोयल, डॉ. अतुल गोयल, और आलोक गोयल ने उपस्थित रहे।
आदिदेव शंकर मंदिर के इस लोकार्पण समारोह में नगरवासियों ने आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम ने धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश दिया।